« राम राम राम… | हक़ीक़त का सफर देखा है ख़्वाब होने तक….. » |
सहजता यही है
Hindi Poetry, Uncategorized |
सरलता रही है तरलता रही है
सरल और तरल बन सरिता बही है
जीवन की सरसता यही पर कही है
प्रफुल्लित हुआ मन सहजता यही है
करम ही धरम है करम की बही है
शिथिल सा रहा जो ईमारत ढही है
सदा वह मरा है जो जरा भी डरा है
निडरता जहाँ पर सफलता वही है
नरम है गरम है भरम ही भरम है
गगन से क्षितिज है इधर तो मही है
लगन है अगन है मगनमय जीवन है
ऋतु है शरद की कही अनकही है
Bahut badia aap ki kavitaon main ab adhik gahanta dikhai deti Hai ,Bhai sahib at i sunder
प्रतिक्रिया और मूल्यांकन के लिए धन्यवाद