« ज्ञान का अमृत तरल है | फागुन की मस्ती छाती है » |
ए ख़ुशी
Hindi Poetry |
ए ख़ुशी
क्यों रूठी रहती है मुझसे
क्यों छुपी रहती है मुझसे
क्या नाराज़गी है मुझसे
क्या शिकायत है मुझसे
ए ख़ुशी
तमाम कोशिश ना फली
ढूंढा तुझे हर गली गली
क्यों आरज़ू थी फूलों की
जब ना खिली एक काली
ए ख़ुशी
ना चांदनी रास आयी
ना तू कभी पास आयी
क्या करूँ उस चाँद का
जब ना काम आयी दियासलाई
ए ख़ुशी
इस कदर ना मुह फेर
करेगी तू कितनी देर
मैं भी तो एक इंसान हूँ
कभी तो मिल, श्याम सवेर
ए ख़ुशी
बहुत सुन्दर !
Thanks