« We Want Back..! | The Romantic Voice » |
याद गाँव की
Hindi Poetry |
याद गाँव की
जब कभी ख़यालों में
आता है गाँव ।
तो याद आती है
वो पीपल की छाँव ।
और वह कौवा की कांव
मेहमान के आने की
पूर्व सूचना देती हुई,
अचानक-
आहट किसी के पाँव की
बहुत सताती है याद गाँव की ।
bahut khoob
Sundar Kavita.