« —–/ तेरे दिल में कुछ तो पलता है /—– | Gone Case » |
कुछ हमारा दिल कहता हैं
Hindi Poetry |
कुछ हमारा दिल कहता हैं….कुछ हमे किस्से सुनाते हैं…..
पड़ोस का चिंटू विदेश गया…पिताजी रोज़ बतलाते हैं….,
कहते हैं खरगोशो से भरे जहाँ में…..मेरे घर कछुया हुआ हैं…..
पर देख लो कोई कहानी किस्सा….ज़िन्दगी की हर दौड़ में…..हम कछुये ही फर्स्ट आते हैं….!!
बहुत अच्छे
मगर आज के किस्से में खरगोश ही मंत्री बन जाते दिखते हैं
और कछुए IAS हो धीरे धीरे सेक्रेटरी तक पहुच ही जाते हैं
दोनों का भविष्य बड़ा उज्वल सा रहता है ऐसे वैसे पैसा कमाते हैं 🙂
बहुत खूब…!!