« An innate wish & need….! | न बद सोचियेगा जहाँ तक बने. » |
मुबारक दीवाली हो .
Hindi Poetry |
ज्योति पर्व यह भरे उजाला जीवन में भरपूर .रोग शोक चिंता विषाद सब रहें आप से दूर .
मुबारक दीवाली हो .
इच्छाओं के सुमन खिलें सब सुरभि चतुर्दिक फैले .
निर्मल हो जाएँ अरियों के भी सारे मन मैले .
मुबारक दीवाली हो .
लक्ष्मी और सरस्वति दोनों कृपा आप पर रक्खें
सिर्फ सफलता के फल प्रियवर आप हमेशा चक्खें
मुबारक दीवाली हो .
विघ्नविनाशक विघ्न सकल से करें आप की रक्षा .
सूर्य चन्द्रमा से भी ऊंची रहे आप की कक्षा .
मुबारक दीवाली हो .
आप स्वयं सत्कर्म निरत हों सुयश कीर्ति के भागी,
आकांक्षा परिपूर्ण सभी हों जो जो हो मनमांगी.
मुबारक दीवाली हो .
बहुत ही सुन्दर अर्थपूर्ण और मनभावन दिवाली और नव वर्ष की है ये मुबारकबाद .
आपके लिए भी ऐसी ही फले ये है दुआ और हमारा आपको बहुत बहुत धन्यवाद …