« Celebrity Inauguration ….! | रह-रह याद तुम्हारी आती भूले नहीं भुलाये » |
हम भारत के लोग
Hindi Poetry |
हम
भारत के लोग
भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न
समाजवादी लोकतंत्रात्मक गणराज्य – नहीं बनने देना चाहते.
और हम समझते हैं
कि इसके सभी नागरिकों के लिए जरूरी है
कि वो इस बात को अच्छी तरह समझ लें
कि हमारे लिए देश की महानता इसी में है
कि वो अच्छी क्रिकेट खेले.
और हम चाहते हैं
कि देश की एकता एवं उन्नति को ध्यान में रखकर
उन सभी लोगों को देशद्रोही करार दें –
जो हमारी बात से इत्तेफाक नहीं रखते.
और हम मानते हैं
कि भगवान् है. उन सबमें है –
जो हथेलियों से भभूत पैदा कर सकते हैं.
और हमारा कर्तव्य है
कि हम आस्था बनाये रखें,
भले ही भगवान् कि भविष्यवाणियाँ गलत साबित हों.
भगवान् गलतियां नहीं लीलाएं करते हैं.
और हमारा अधिकार है
उन सब लोगों को जला देने का –
उन सब लोगों को गालियाँ देने का –
जिनकी आस्था हमारे भगवान् पर नहीं.
विचार अभिव्यक्ति का अधिकार
उनके लिए नहीं – जो बहुमत के खिलाफ बोलें
A fantastic beautiful impacting manner of conveying
The disease in our country pervading & proliferating
How can we improve if these ills we are not addressing
A post one should be repeatedly reading to assimilate & acting
Liked immensely
Hearty Kudos
और हमारी डेमोक्रेसी में इलेक्शन में बहुमत पा लिया
तो हम जो भी करें हमें सब माफ़ है
देश हमारी खाजगी संपत्ति बन जाती है
हमें बुरे कामो के लिए दंड देना जुर्म बन जाता है….
सब क़ानून आम जनता के लिए हैं हमारे लिए नहीं……
bahut vicharottejak sashakt rachna.
leelaon se leelte hain kitno ka bhaag
gathri looten fir kahen jaag musafir jaag.