« CHANGE! | विवश मीत मिल सका न आखिर » |
हर पल दिल में उसकी यादें
Hindi Poetry |
हर पल दिल में उसकी यादें
हर धडकन में उसका नाम
आंखों में उसकी ही सूरत
प्यार भरा उसका पैगाम
क्या, क्यों, कैसे हुआ अचानक
सूरत प्यारी कहां खो गई
बसी आज भी वह मुझमें
पर दुर्घटना का नाम हो गई
आज हमारा कल भी था
वह कल फिर से आएगा
भूल गई वह नियति अटल है
काल फिर हमें दोहराएगा
सुन्दर रचना
बधाई सहित शुभकामनाएं
great lines,,,bahut hi dil se likhi gayi hai