passion for poetry
passion for poetry क्या होती है, मैं नहीं जानती
पर मैं शब्दों का अंकगणित हर पल खेलती हूँ
passion for poetry क्या होती है, मैं नहीं जानती
पर मेरी मुस्कराहट शब्दों की लहर बन उफान पाती है
passion for poetry क्या होती है, मैं नहीं जानती
पर मेरे गम आँखों से बह कर पन्नों पर तैरने लगतें हैं
passion for poetry क्या होती है, मैं नहीं जानती
पर मेरी तन्हाई अल्फाजों का शसक्त दामन थाम कर वक़्त को नाप आती हैं
passion for poetry क्या होती है, मैं नहीं जानती
पर मेरी भावनाएं शब्दों व वाक्यों के आकर पा अपने अस्तित्व को जन्म देती हैं
passion for poetry क्या होती है, मैं नहीं जानती
पर मेरे आसपास बिखरे ,उंघते ,तैरते बोलते शब्दों से ही मै अपनी पहचान पाती हूँ
passion for poetry क्या होती है, मैं नहीं जानती
क्यूंकि अभी तो इन शब्दों से मात्र परिचय ही हुआ है
Related
अच्छी रचना.बधाई.
@siddhanathsingh, dhanyabaad sir
सुन्दर रचना
बहुत सुन्दर भाव.
रचना के लिए हार्दिक बधाई …
ये रचना तो लगी जैसे passion for passion for poetry है
@Vishvnand, dhanyabaad sir!!
Sundar rachana!
@sangeeta, dhanyabaad aapka!!